भूमि सर्वेक्षण से सम्बन्धित प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3 अपलोड करने की तिथि को जनहित में बढ़ाये सरकार : चितरंजन गगन

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे भूमि सर्वेक्षण से सम्बन्धित प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3 को ओनलाइन अपलोड करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2025 से आगे बढ़ाए जाने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि रैयतों को प्रपत्र 2 में भूमि सम्बन्धी स्वघोषणा और प्रपत्र 3 में वंशावली से सम्बन्धित सूचना अपलोड करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रही है। जबकि अभी भी रैयतों की एक बड़ी संख्या उक्त सूचनाओं को जमा करने से वंचित रह गया है। राजद प्रवक्ता ने कहा है कि भूमि-धारकों की एक बड़ी संख्या भूमि सम्बन्धी दस्तावेजों और भू‌-अभीलेखों की जानकारी प्राप्त करने अथवा नकल निकालने के लिए अंचल कार्यालयों से लेकर जिला कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं। पिछले 10 – 15 वर्षों में भू-माफियाओं द्वारा जाल-फरेब कर बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की गई है जिससे वास्तविक भू-धारियों को कागजात वगैरह निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

You may have missed