ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, एक कॉल पर मिलेगी घटना से जुड़ी हर जानकारी

पटना। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुए ट्रेन हादसे में अबतक 261 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, 900 से अधिक लोग घायल हैं। वही सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वही रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाने के बाद बिहार सरकार ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। वही इस हेल्पलाइन नंबर पर हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। दरअसल, शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे ओडिशा के बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास हावड़ा से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। बता दे की टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस भयानक ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 पर पहुंच गई है जबकि, 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वही हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए रेलवे ने कल कई हेल्पनंबर जारी किए थे। अब बिहार सरकार की तरफ से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वही इस नंबर पर फोन पर लोग अपने सगे संबंधियों के बारे में हादसे से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के आपातकालीन संचालन केंद्र को नंबर 0612-2249204 और 2294205 पर फोन कर लोग घटना से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

About Post Author

You may have missed