August 20, 2025

राहुल गांधी के कार्यक्रम को अनुमति न मिलने को लेकर तेजस्वी का हमला, कहा- लोकतंत्र की परंपरा खत्म कर रही सरकार

पटना। बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। इस बार मुद्दा कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम को प्रशासन द्वारा अनुमति न देने का है। राहुल गांधी गुरुवार को बिहार दौरे पर दरभंगा पहुंचे, जहां उनका अंबेडकर छात्रावास के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन प्रशासन ने इस कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी, जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छात्रावास के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि एक रिटायर्ड भ्रष्ट अधिकारी (संभावित रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इशारा) और एक थके हुए मुख्यमंत्री ने लोकतांत्रिक परंपराओं को ताक पर रखते हुए राहुल गांधी के संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। तेजस्वी ने इसे विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश करार दिया और नीतीश कुमार की पार्टी को “भुंजा पार्टी की भ्रष्ट चौकड़ी” कहते हुए कड़ा व्यंग्य किया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब विपक्ष के नेताओं को छात्रों से मिलने के लिए भी टैक्स देना होगा? तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का भी ज़िक्र किया। उन्होंने दावा किया कि राज्य में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है और प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पूरी तरह से निकम्मी, नकारा और नालायक हो चुकी है, जो ना तो अपराध रोक पा रही है और ना ही लोकतांत्रिक संवाद को प्रोत्साहित कर रही है। तेजस्वी यादव के इस बयान को केवल एक राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं बल्कि विपक्षी एकता के संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि विपक्षी नेताओं के संवाद को रोकना लोकतंत्र के खिलाफ है और यह दर्शाता है कि राज्य सरकार विपक्ष से डर रही है। इस पूरे घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर सत्ता और विपक्ष के बीच तनाव को उजागर कर दिया है। जहां एक ओर राहुल गांधी के कार्यक्रम को रोका जाना सवालों के घेरे में है, वहीं तेजस्वी यादव का आक्रामक रुख यह संकेत देता है कि आने वाले समय में विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

You may have missed