PATNA : महागठबंधन सरकार ने पेश की नैतिकता की मिसाल, भाजपा अनुसरण करे ; राजेश राठौड़
- अदालत से फाइल लेकर भागने वाले मंत्री से इस्तीफा दिलाए भाजपा : राजेश राठौड़
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिकेय कुमार के इस्तीफा प्रकरण पर बयान देते हुए कहा कि भाजपा को बिहार के महागठबंधन सरकार से सीख लेनी चाहिए। वही उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में नैतिकता का नाजिर पेश करते हुए प्रदेश की महागठबंधन सरकार में सिर्फ आरोप मात्र पर मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री का पुत्र किसानों पर गाड़ी चढ़ा देता है। वही उस पर कोई कारवाई नहीं होती। वही मध्यप्रदेश के शिवराज चौहान सरकार में व्यापम घोटाला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी को कुख्याती के कसीदे गढ़ रहा है। मगर शिवराज सिंह चौहान अपने पद पर बने हुए हैं। वही महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी गुट के भाजपा के साथ आते ही केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा उनके विधायकों के खिलाफ चल रही कारवाई रोक दी गई। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हाल ही में अदालत से फाइल लेकर भाग जाने वाले मंत्री राकेश सचान पर भी अब तक कोई कारवाई नहीं की गई है। वही उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश के महागठबंधन सरकार के भांति नैतिकता का परिचय देते हुए अविलंब अपने पार्टी में शामिल दागियों पर कारवाई करनी चाहिए।


