September 17, 2025

बिहार में 7910 सरकारी डॉक्टरों की होगी बहाली, जल्द शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया

पटना। बिहार में हर स्तर पर युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का दरवाजा खुल रहा है। अब मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सरकारी डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए भी जल्द बड़ा मौका आने वाला है। क्योंकि सरकार ने 7910 पदों पर सरकारी डॉक्टरों की बहाली की घोषणा की है। अभी आधिकारिक रूप से बहाली को लेकर विज्ञापन नहीं निकाला गया है, लेकिन इसको लेकर कवायद जारी है। सरकार की तरफ से सोशल मीडिया पर भी डॉक्टरों की बहाली की घोषणा की गई है। इससे पहले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बारे में जानकारी दी गई थी। जब भाकपा माले ने सदन में यह मुद्दा उठाया था, तो नीतीश कुमार ने खुद सूचना दी थी कि सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टरों के पदों को जल्द भरा जाएगा। साथ ही जनसंख्या के अनुपात में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर अभी काम चल रहा है। जानकारी के अनुसार बिहार में आबादी और डॉक्टरों के अनुपात में बड़ा अंतर है और इसको लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। शीतकालीन सत्र में भी यह मुद्दा उठा था कि कई अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक और जेनरल डॉक्टरों की कमी है। एक आंकड़े के अनुसार बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ है और मानक के अनुसार प्रत्येक एक हजार की आबादी पर एक डॉक्टर होना जरूरी है। वहीं बिहार में करीब 21 हजार से ज्यादा डॉक्टरों के पद सृजित है। इसमें करीब 13 हजार कुछ पदों पर ही डॉक्टर कार्यरत है। इस कारण बाकी बचे करीब आठ हजार पदों को भरने के लिए बहाली निकाली जाएगी।

You may have missed