पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता : लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, बाइपास पर राहगीरों से छिनतई की थी प्लानिंग

पटना। पटना में अपराधिक घटना चरम पर है। राजधानी में लूट, हत्या, छिनतई व अपहरण आम बात हो गई है। इसी कड़ी में आज पटना सिटी के नदी थाना इलाके के बाइपास में पुलिस ने 4 अपराधियों को धर दबोचा है। जबकि 3 अपराधी पुलिस से बचकर भागने में सफल हो गए। वही उनके पासे से भारी संख्या में पिस्तौल, गोली और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस अब फरार बदमाशों के लिए छापेमारी कर रही है। मिली जानकरी के अनुसार, नेशनल हाइवे के नजदीक वाहनों से लूटपाट के लिए कुछ अपराधी एक झोपड़ी में जमा हुए थे। वही इस बात की भनक किसी ने नदी थाना को दे दी। वही सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू किया। वही इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वही गिरफ्तार अपराधियों में शिवनाथ कुमार, राकेश कुमार, कौशल कुमार और सुजीत बिंद हैं। वही इस मामले की जानकारी देते हुए DSP सियाराम यादव ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 2 कट्टा, 40 जिंदा गोलियां और 5 मोबाइल जब्त किया है। अब पुलिस ने फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। वही पुलिस का मानना है कि सभी अपराधी बाइपास में आने-जानेवाले वाहनों से लूटपाट की योजना बना रहे थे।

You may have missed