December 9, 2025

गोपालगंज- युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जमीन विवाद में दिया गया घटना को अंजाम, हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने किया जाम ।

गोपालगंज(शैलेश कुमार तिवारी)।गोपालगंज जिले के कटेयां थाना क्षेत्र के ओझा अमही गाँव में पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद में एक युवक को बेरहमी से चाकू मारकर घायल कर दिया गया था जिसके बाद स्थानीय अस्पताल से डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया जो गोपालगंज जिला अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी ।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना के अन्तर्गत पिपरा गाँव निवासी लाल मुहम्मद का 12 वर्षीय पुत्र सफीक अहमद कटेयां थाना अन्तर्गत ओझा अमही गाँव में अपने मामा महम्मदीन मियाँ के घर 19 तारीख को होने वाली शादी में भाग लेने के लिए आया हुआ था इसी दौरान उसी गाँव के नारायण ओझा और अमोद ओझा ने मिलकर पूर्व से चले आ रहे ज़मीन विवाद को लेकर उसे चाकू मार दिया , चाकू लगने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने उसे तुरंत आनन फानन में कटेयां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालात नाजुक देखते हुए गोपालगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया , गोपालगंज जिला अस्पताल ले जाने के क्रम में पीड़ित की रास्ते में ही मौत हो गयी ।
इसकी सुचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने भोरे कटेयां मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर दिया ।इसकी सुचना मिलते ही सुमन कुमार मिश्र कटेयां थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुँच कर वरीय पदाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जिसके बाद एडिसनल एस पी अशोक कुमार चौधरी ,इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर कैंप कर रहे हैं। मृतक को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक अपराधियों की गिरफ्तारी की सुचना नहीं है।

You may have missed