October 28, 2025

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में गोपालगंज का जवान शहीद, गांव में शोक की लहर

गोपालगंज। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात ‎‎गोपालगंज का लाल ‎‎‎आतंकवादी‎‎ हमले में शहीद ‎‎हो गये। घटना‎‎ की खबर मिलते‎‎ ही क्षेत्र में शोक ‎‎की लहर दौड़‎‎ गई। दोपहर से ‎‎ही शहीद के‎‎ परिजनों को‎‎ सांत्वना देने‎ वालों का तांता लगा रहा। घटना की‎ सूचना संबंधित यूनिट ने मंगलवार ‎की दोपहर करीब 12:00 बजे शहीद ‎के परिजनों को दी गई।  बताया जाता ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎है कि भोरे थाना क्षेत्र के तिवारी‎चकवा गांव निवासी मार्कंडेय तिवारी‎के पुत्र मनीष कुमार तिवारी डिफेंस‎ आर्मी कोर यूनिट में हवलदार के पद‎ पर जम्मू कश्मीर के राजौरी में‎ भारत-पाक सीमा पर तैनात थे।‎ सोमवार की अहले सुबह जब वह‎ अपने निर्धारित पोस्ट से ड्यूटी कर‎ यूनिट की तरफ लौट रहे थे, तभी ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎घात लगाए आतंकवादियों ने उन पर हमला‎कर दिया, इस हमले में वो शहीद हो गए। मनीष कुमार तिवारी‎ 13 साल पहले सेना के‎ एयर डिफेंस यूनिट में तैनात ‎हुए थे। अभी 5 माह पूर्व ही उनके ‎एयर डिफेंस कोर की यूनिट को‎ ग्वालियर से स्थानांतरित कर जम्मू‎ कश्मीर के राजौरी में तैनात थे।‎ परिजनों ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम तक आने की संभावना है। इधर घटना की सूचना के बाद इलाके के लोग संवेदना व्यक्त करने के लिए शहीद के परिजनों से मिल रहे है। बता दें कि शहीदों मनीष कुमार तिवारी की 5 महीने पहले ही जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात हुए थे। मनीष कुमार तिवारी के पिता मार्कण्डेय तिवारी भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके है। सेवा के दौरान वे भी एयर डिफेंस यूनिट में ही तैनात थे, जो फिलहाल सेवानिवृत्ति के बाद अपने गांव तिवारी चफवा में रह कर खेती बारी का काम देखते हैं।

You may have missed