गोपालगंज में बड़ी वारदात-मुन्ना तिवारी की दिनदहाड़े हत्या,बाहुबली सतीश पांडे तथा विधायक पप्पू पांडे का था करीबी
गोपालगंज गोपालगंज में गैंगवार का दौर आरंभ हो चुका है परसों हुए तिहरे हत्याकांड में एक तरफ बाहुबली सरगना सतीश पांडे तथा उनके जिला परिषद अध्यक्ष पुत्र मुकेश पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही आज बाहुबली सतीश पांडे तथा उनके विधायक भाई पप्पू पांडे के करीबी माने जाने वाले मुन्ना तिवारी के हथवा के पुरा गांव में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडे ग्रुप का प्राप्त तिवारी को अपराधियों ने दौड़ा दौड़ा कर गोलियां मारी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।गोपालगंज जिले से बड़ी खबर आ रही है।गोपालगंज में जदयू के दबंग विधायक पप्पू पांडेय के करीबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।खबर के मुताबिक विधायक पप्पू पांडेय के करीबी को अपराधियों ने दौड़ा कर गोली मारी है।बताया जा रहा है कि मुन्ना तिवारी अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व अभी गोपालगंज में रूपनचक गांव में जेपी यादव के घर में जबरदस्त हमला हुआ था।जिसमें जेपी यादव के परिवार के कुल 3 लोग मारे गए हैं।इस मामले में जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय पप्पू पांडे उनके अग्रज बाहुबली सतीश पांडे उनके पुत्र जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडे को नामजद बनाया गया था।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सतीश पांडे तथा मुकेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया।मगर जदयू विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई।आज सतीश पांडे पप्पू पांडे के संरक्षण प्राप्त मुन्ना तिवारी की दिनदहाड़े हत्या हो गई है। मुन्ना तिवारी के इस हत्या से पांडे खेमे में उबाल बढ़ गया है ।इसके पूर्व लॉक डाउन के दौरान ही हथुआ में सतीश पांडे के नजदीकी माने जाने वाले शंभू मिश्रा के भी गोली मार के हत्या कर दी गई थी।जिसमें मुकुल राय,उमेश यादव समेत दो अन्य को नामजद बनाया गया था।


