December 11, 2025

गोपालगंज में रंगदारी के लिए चिकित्सक के आवास पर फायरिंग,इलाके में भय तथा तनाव का माहौल

गोपालगंज।बिहार में अपराधियों के मनोबल बढ़े हुए हैं।अपराधियों के द्वारा नित्य दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में बदस्तूर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।कल गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक चिकित्सक डॉक्टर ए के शर्मा के आवास पर फायरिंग कर रंगदारी की मांग की। अपराधियों ने कल देर रात रात्रि घटना को अंजाम दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी बाजार के पास लकड़ी मोड़ के नजदीक डॉक्टर ए के शर्मा का निजी आवास सह क्लीनिक है।कल रात्रि अपराधियों ने डॉ के आवास पर देर रात कई राउंड हवाई फायरिंग की।अपराधियों ने इस दौरान पर्चा छोड़कर डॉक्टर से रंगदारी की मांग भी की।फायरिंग की पूरी वारदात डॉक्टर के निजी आवास सह क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।घटना के बाद डॉक्टर तथा उनके परिजन बुरी तरह से सहमे हुए हैं।इस संबंध में स्थानीय पुलिस को मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस ने कहा कि मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाला अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

You may have missed