January 1, 2026

गोपालगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क में उमड़ी भीड़,समर्थकों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

गोपालगंज ( अजीत यादव ) । बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में गोपालगंज सदर सीट से प्रचार पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर के पोते आसिफ गफूर के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उमड़ी भीड़ ने इनकी जीत सुनिश्चित कर दिया । गोपालगंज सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आसिफ गफूर के रोड शो में जनसमर्थन के सैलाब से विरोधियों की हवा निकल गयी । कांग्रेस नेता लायक हुसैन ने बताया कि प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी आसिफ गफुर का रोड शो गोपालगंज शहर के पार्टी ऑफिस से निकलकर कौशल्या चौक , अम्बेडकर चौक पोस्ट ऑफिस चौक मोहनिया चौक अरार घोष मोड़ दरगाह रोड गंडक रोड सहित गोपालगंज शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे से होकर गुजरा । इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के रोड शो में उमड़ी हजारो महागठबंधन समर्थकों की भीड़ और आमजनता का जन समर्थन देखने सड़क किनारे हुजूम उमड़ा रहा ।कांग्रस प्रत्याशी आसिफ गफुर ने कहा की बिहार में बदलाव की हवा बह रही है। हम यकीन दिलाते हैंं यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो हम जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी के लिए काम करेंगे। गरीब, कमजोर, दलित और बंचितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।आसिफ ग़फुर ने कहा की

 

हम यकीन दिलाते हैंं यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो हम जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी के लिए काम करेंगे। गरीब, कमजोर, दलित और बंचितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।15 साल तक नीतीश कुमार की सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है। महागठबंधन को एक मौका दें तो नया बिहार बनाएंगे। प्रदेश में राजग की डबल इंजन सरकार हर क्षेत्रों में विफल साबित हुई है। आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पांच साल का समय मांग रहे हैं। लेकिन अब जनता बदलाव चाहती है।बदलाव की हवा चल पड़ी है और इसे कोई रोक नहीं सकता है।प्रदेश में अब महागठबंधन की सरकार बननी तय है।

 

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में दस लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा पर अमल किया जाएगा

You may have missed