गोपालगंज-भारत माता की जयघोष के साथ, वीर शहीदों की याद में निकाला गया कैंडिल मार्च

गोपालगंज।(शैलेश कुमार तिवारी)गोपालगंज जिले के कटेयां थाना क्षेत्र के बहेरवा बाज़ार में डी एस टी क्रिकेट क्लब एवं डी एस टी सामाजिक सहायता समूह के युवाओं द्वारा आज शाम को भारत माता की जयघोष के साथ बीर जवानों की याद में कैंडिल मार्च निकाला गया । डी एस टी क्रिकेट क्लब के युवाओं के साथ साथ बाज़ार वासी भी भारत माता की जय के नारे लगाते दिखाई दे रहे थे।
इतना ही नहीं यह युवा वर्ग चाइना मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे।
डी एस टी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री राहुल तिवारी ने बताया कि हम लोगों के द्वारा चाइना के बने हुए सामानों का बहिष्कार कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हम लोग उन वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने सीमा पर दुश्मनों को मारते मारते मरे हैं।
