पटना में अब सड़कों पर कचरा फेंकने वालों की खैर नहीं; नगर निगम दर्ज करेगा केस, लगेगा जुर्माना

पटना। नगर निगम द्वारा 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक ‘मेरी सड़क, मेरी जवाबदेही’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सड़क पर कचरा फेंकने वाले से जुर्माना वसूला जा रहा है। और उन्हें सड़क शत्रु का टैग दिया जा रहा है। अब निगम सड़क शत्रुओं के लिए और भी कठोर कदम उठाते हुए जुर्माना वसूल करने के साथ-साथ सीआरपीसी की धारा 133 के अंतर्गत उन पर केस भी दर्ज होगा। नगर निगम के सभी अंचल को इसके लिए निर्देश दिया गया है। निगम द्वारा सभी अंचल को एक विशेष लाल सूची उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें सड़क शत्रु का नाम और पता अंकित करना होगा। इस लाल सूची को अनुमंडल पदाधिकारी के यहां भेजा जाएगा। प्रमुख सड़कों के साथ गलियों में भी सड़क शत्रु की पहचान करने के लिए हर एक वार्ड में 20 का टारगेट अंचलों को दिया गया है। वर्तमान समय में नगर निगम कर्मियों और स्मार्ट सिटी के कैमरे द्वारा सड़क शत्रुओं की पहचान कर उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है। पहले दो दिन में लगभग 200 सड़क शत्रुओं की पहचान की गई है। सड़क शत्रुओं से 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया जा रहा है। इस जुर्माने का भुगतान ऑनलाइन भी लिया जाएगा। इसके लिए कूआर कोड जारी कर दिया गया है।

You may have missed