December 5, 2025

पटना सिटी : मौड़ी गली में अपराधियों ने महिला से सोने के गहने सहित लाखों की संपत्ति छीनी, पूरी घटना CCTV मे कैद

पटना। बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वही आये दिन अपराधी नये-नये अपराध को अंजाम दे रहा है। वही इस क्रम में एक बार फिर 2 अपराधियों ने पटना सिटी के भीड़-भार वाले मंडी मौड़ी गली में आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। बता दे की एक महिला से सोने की 2 हाथों की चूड़ी और सोने की अंगूठी मोबाइल सहित 2 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया है। वही यह पूरी घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के मौड़ी गली का है। मिली जानकारी के मुताबिक पटना सिटी चौक की रहने वाली एक महिला संतोष अग्रवाल से 2 अपराधियों ने सोने की 2 चूड़ियां व एक अंगूठी सहित मोबाइल और 2000 नगद सहित झोला लेकर फरार हो गया। हालांकि मामले की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दे दी गई। इसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है।

वही पीड़ित महिला संतोष अग्रवाल ने बताया कि वह अपने घर चौक से मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रही थी। उसी दरौन 2 बदमाश उनके आगे पीछे चलने लगे और उन्हें डरा धमका कर 2 सोने की चूड़ियां व एक अंगूठी और 2 हजार रुपये और मोबाइल छीनकर फरार हो गया। जिसकी कीमत ढाई लाख के करीब बताई जा रही है। हालांकि वारदात को अंजाम देते दोनों बदमाशों का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है। बता दे की दोनों बदमाश CCTV में दिख रहे हैं और महिला ने उन दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है। फिलहाल पीड़ित थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराने पहुंच रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed