October 28, 2025

बिहार कल नये इतिहास का गवाह बनने जा रहा है : चित्तरंजन गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि बिहार कल एक नया इतिहास रचने जा रहा है जब किसी राज्य सरकार द्वारा एक दिन में सामुहिक रूप से एक लाख बीस हजार शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके साथ हीं पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान भी कल एक नये इतिहास का गवाह बनेगा जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी  पच्चीस हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। ज्ञातव्य है कि बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नव चयनित 1,22,323 शिक्षकों को कल राजधानी पटना सहित राज्य के जिला मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ एक दिन में नियुक्ति पत्र दिए जाने का अबतक कोई इतिहास नहीं है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर राज्य भर में एक प्रकार से उत्सव का माहौल है। राज्य का शायद हीं कोई गांव बचा होगा जिस गांव के किसी व्यक्ति का चयन नहीं हुआ हो। वहीं भाजपा सहित एनडीए के घटक दलों के नेता इस राज्यव्यापी खुशी के माहौल को अपने फर्जी बयानों से बिगाड़ना चाहते हैं। और लोगों को भ्रमित करने का नापाक कोशिश कर रहे हैं। भाजपा सहित एनडीए नेता अपनी ओछी राजनीतिक चरित्र के कारण चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के मेघा और योग्यता पर सवाल खड़ा कर उन्हें अपमानित करने का काम कर रहे हैं। साथ हीं चयन से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को भी गुमराह कर उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं जबकि एक लाख से ज्यादा शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी संख्या और भी बढ़ने की संभावना है। शिक्षक भर्ती की जो प्रक्रिया अपनाई गई है इससे न केवल लाखों नौजवानों को नौकरी मिली  है बल्कि इससे राज्य के सरकारी विधालयों के शिक्षण व्यवस्था में भी गुणात्मक सुधार होगा और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी मिलेगी। और सरकारी विधालयों के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। जो लोग भी शिक्षक बहाली पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं वे नहीं चाहते कि बिहार के सरकारी विधालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।

You may have missed