December 17, 2025

बक्सर में जीएनएम सेकंड ईयर की छात्रा ने की आत्महत्या, छात्रावास में लटकी मिली लाश

बक्सर। बिहार के बक्सर जिले में नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा नीतू कुमारी ने कॉलेज के छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। जिससे कॉलेज की छात्रावास में रह रही छात्राओं के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका पटना के फतुहा की रहने वाली थी। इस मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसपल इंचार्ज जागृति सिंह ने बताया कि छात्रा आज ही अपने घर से छुट्टी से वापस कॉलेज आई थी। दिन में दोपहर की हाजरी में शामिल थी रात के हाजरी से पहले ही अपने कमरे में पँखे से झूलता हुआ शव मिला है। जब इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन को हुई तो हड़कंप मच गया। कॉलेज की छात्रावास में रह रही छात्राओं के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा सूचना दिए जाने पर घटना की जानकारी मिलते ही शव का पंचनामा कर घटना स्थल कमरे की गहराई से जाँच की जा रही हैं।

You may have missed