GN पुस्तकालय सह संग्रहालय के विकास को लेकर कार्यकारिणी की बैठक, भवन तथा परिसर का होगा सौंदर्यीकरण

दुल्हिन बाजार। मंगलवार को पटना के दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय के विकास को लेकर पुस्तकालय के सभाकक्ष में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पालीगंज एसडीओ सह पुस्तकालय के पदेन अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया।
बैठक के दौरान पाठकों तथा दर्शकों की सुविधाओं को लेकर पुस्तकालय में मौजूद दस हजार से अधिक दुर्लभ व अति प्राचीन पुस्तकों सहित प्राचीन दुर्लभ पुरातत्वों का कैटलॉगिंग करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पुस्तकालय सह संग्रहालय के भवनों सहित परिसर के सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान पुस्तकालय सह संग्रहालय के विकास संबंधी पिछले बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा किया गया। इस दौरान पुस्तकालय में मौजूद दुर्लभ पुस्तकों के चल रहे डिजिलाइजेशन कार्यो पर भी चर्चा हुई।


ज्ञात हो कि पुस्तकालय सह संग्रहालय में दस हजार से भी अधिक दुर्लभ व प्राचीन पुस्तकों के अलावे हजारों पांडुलिपियां संग्रहित है। वहीं हजारों प्राचीन व दुर्लभ सिक्कों सहित सैकड़ों पालकालीन पत्थर व धातु की मूर्तियां मौजूद है। महात्मा गांधी की लिखी दर्जनों पत्रको व दुर्लभ वस्तुएं मौजूद हैं। जिसे देखने दूरदराज के लोग यहां आते रहते हैं। इसकी भवन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से बौद्ध कला के रूप में निर्माण कराया गया है। इसे पर्यटन स्थल से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।
मौके पर सचिव ध्रुपद नारायण सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक सह कार्यकारिणी सदस्य डॉ. श्यामनंदन शर्मा, निदेशक मुकेशधारी सिंह, कार्यकारिणी सदस्य शिवेन्द्रधारी सिंह, सुमेर सिंह, दुल्हिन बाजार बीईओ रामविलास रमण, अशोक शर्मा, विनय कुमार, सेहरा विरासत के उत्तराधिकारी अभिनय प्रसाद नारायण सिंह, सौम्या कुमारी, अर्चना कुमारी व पाठकजी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed