October 29, 2025

नए अमीर मौलाना फैसल वली रहमानी बोले, इमारत शरिया के गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे

फुलवारी शरीफ (अजीत)। मौलाना अहमद फैसल वली रहमानी शनिवार को बिहार, झारखंड व उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत ए शरिया के नए और 8वें अमीर ए शरीयत चुन लिये जाने के बाद नए अमीर ए शरीयत को सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स ने अपने घेरे में ले लिया। समर्थकों के भारी हुजूम और जोशपूर्ण नारेबाजी के बीच अमीर ए शरीयत मौलाना अहमद फैसल वली रहमानी इमारत शरिया मुख्यालय पहुंचे। जहां नायब अमीर ए शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी, कार्रवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी, मौलाना फहद रहमानी सहित अन्य ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इमारत शरिया मुख्यालय में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए नए अमीर ए शरीयत मौलाना रहमानी ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि इमारत शरिया के गौरवमयी परंपरा को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इमारत शरिया शुरू से ही मुल्क और समाज की तरक्की में भागीदारी निभाता आया है। शिक्षा स्वास्थ्य और हर क्षेत्र में आम आवाम की तरक्की की बुनियाद को मजबूत करने का काम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनसे पहले रहे सभी अमीर ए शरीयत के कार्यों बढ़ाते रहेंगे। उनके विचारों, आदर्शो और बताये मार्गों पर अमल किया जायेगा ताकि इमारत शरिया की गौरवशाली परंपरा को कायम रखा जा सके।

You may have missed