November 14, 2025

PATNA : ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर विभिन्न स्कूलों में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

दानापुर। ग्लोबल हैंड वाशिंग डे के अवसर पर प्रगति ग्रामीण विकास समिति एवं गर्ल राइजिंग के सौजन्य से दानापुर के नर्गद्दा स्थित ब्रिज नारायण उच्च विद्यालय एवं नौबतपुर के कन्या मध्य विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में ग्लोबल हैंड वाशिंग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने हैंड वाशिंग के महत्त्व और इसके प्रभाव के बारे में चर्चा की। वही इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। समिति के परियोजना समन्वयक रंजीत कुमार ने बताया कि कोविड-19 के दौरान हम लोगों ने हाथ धुलाई के महत्व को बहुत करीब से जाना था। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हाथ धोना हमारे जीवन का एक नियमित क्रिया कलाप है।

ऐसा कोई भी कार्य जिसे करने से हाथ और उंगलियां गंदा हो जाए, उसके करने के तुरंत बाद साबुन से हाथ धो लेना चाहिए। विशेष तौर पर शौचालय से आने के बाद और खाना खाने से पहले हमें 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना चाहिए। जिससे कि हमारे हाथों की उंगलियों में फंसे कीटाणु और अन्य गंदगी साफ हो सके और हम किसी भी प्रकार के संक्रमित बीमारी से बच सकें। इसके अलावा जानवरों के देखभाल करने के बाद भी तुरंत साबुन से हाथ धोना चाहिए। वही प्रगति ग्रामीण विकास समिति के परियोजना समन्वयक रंजीत कुमार, सहायक रंजन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता शबाना खातून, गायत्री कुमारी, मोनिका कुमारी, माधुरी देवी, एकता परिषद के कार्यकर्ता शिव ठाकुर आदि ने अपनी सक्रिय सहभागिता से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में कुल 400 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी निभाई।

You may have missed