PATNA : शराब पीने से मना करने पर पत्नी को देता है तलाक की धमकी, नशे में धुत पति गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ। नगर थाना के नया टोला की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ फुलवारी शरीफ पुलिस को शिकायत किया है कि उसका पति रोज शराब पीकर घर आता है। शराब के नशे में पत्नी व बेटी के साथ मारपीट करता है। शराब पीने से मना करने पर तलाक देने की धमकी तक दे देता है। गुरुवार को महिला के पति मोहम्मद इमरान उर्फ राजू शराब के नशे में घर पर आकर लड़ाई-झगड़ा कर रहा था। इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में धुत महिला गुलशन के पति राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शराब के नशे में हो हंगामा कर रहा है आठ गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को देर शाम हिंदूनी गांव के पास से शराब के नशे में खूब हो हंगामा करने की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस टीम को देखते ही कई लोग अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने इस दौरान 8 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। शराब के नशे में धुत पकड़े गए लोगों में अजीत कुमार, महेश सिंह, विकास कुमार, राजू चौधरी, विक्की चौहान, अजय चौहान, मनीष कुमार, अमरजीत राज, दीपू कुमार, रामू पासवान, कृष्णा पासवान और रामदेव पासवान शामिल है।

देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। नगर थाना पुलिस ने देशी शराब के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना पुलिस के मुताबिक मंगलेश कुमार एवं बोधि देवी को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 20 लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद हुआ है।

You may have missed