December 10, 2025

बिहार : किशनगंज में 20 वर्षीय युवती से अधेड़ ने किया बलात्कार, मामला दर्ज

किशनगंज। बिहार में अपराधिक घटना में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदेश में हत्या, लूट व छिनतई के बाद अब रेप केस में भी वृधि देखने को मिल रही है। वही इसी कड़ी में किशनगंज में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बता दे की 20 वर्षीय युवती को घर में अकेला पाकर एक अधेड़ व्यक्ति ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। वही यह पूरी वारदात ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के पटेशरी पंचायत निवासी पीड़िता की मां ने जब ठाकुरगंज थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया तब मामले का खुलासा हुआ।
भांजे के श्राद्ध कर्म में गए थे परिजन
वही पीड़िता की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परिवार वाले उनके भांजे के श्राद्ध कर्म में पास के ही गांव में गए थे। वही उनकी 20 वर्षीय पुत्री घर की देखभाल करने के लिए घर पर अकेली थी। तभी पटेशरी निवासी रजाउल नामक व्यक्ति ने घर में मेरी बेटी के साथ रेप किया। उन्होंने बताया की आरोपी ने मेरी बेटी के मुंह को बांध रखा था ताकी वो चीख चिल्ला न पाए। मगर उनकी बेटी ने किसी तरह आरोपी को धक्का देकर बचाव करने के लिए पड़ोस के घर में चली गई। आगे उन्होंने बताया कि पड़ोसी घर के सदस्यों के द्वारा जब तक आरोपी को पकड़ा जाता तबतक वहा फरार हो गया था। पड़ोसियों ने पीड़िता के घर वालो को उक्त घटना की सूचना दी। वही इधर पीड़िता की मां ने शुक्रवार को ठाकुरगंज थाने पहुंचकर आवेदन देकर मामला दर्ज करया है। साथ ही न्याय की गुहार लगाई है। वही इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि पीड़िता की मां के द्वारा आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed