आरा स्टेशन पर छात्राओं का दो गुट आपस में भिड़ें : गाली-गलौज के साथ लप्पड़-थप्पड़, विडियो वायरल

आरा(भोजपुर)। बड़ी खबर बिहार के भोजपुर से आ रही है। जहां उस समय हडकंप मच गई जब बीच सड़क पर चार से पांच की संख्या में छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर लात-घूंसे चलाने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही यह वायरल वीडियो की पुष्टि गुरुवार के दिन आरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 के परिसर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है किसी बात कोक लेकर स्टेशन परिसर में ही छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर लात-घुसे मारपीट करते रहे। वही स्टेशन परिसर में लड़कियों के बीच मारपीट को देखने के लिए यात्रियों की भीड़ जुट गई। वही ट्रेन पकड़ने आए एक यात्री ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भोजपुरी गानों के साथ वीडियो वायरल कर दिया। दरअसल, बता दे की आरा स्टेशन के आस-पास कई कोचिंग हैं। बताया जाता है कि छात्रा कोचिंग से निकलते ही आपस में गाली-गलौज करते आ रही थी। वही इसी बीच रेलवे स्टेशन पहुंची तो मामला तुल पकड़ लिया और एक दूसरे पर टूट पड़ी। लप्पड़-थप्पड़ के बाद एक दूसरे के बाल भी खींचे। वही इस दौरान एक छात्रा का बैग जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद अलग-अलग गुट के छात्राओं ने ही बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। वही वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की चर्चा हो रही है। लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। GRP थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने कहा की इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। वही सूचना मिलने के बाद स्टेशन पर तैनात जवान पहुंचे थे, लेकिन सभी लड़कियां पहले ही भाग चुकी थी। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
