December 6, 2025

बेगूसराय में ट्रक की चपेट में आ बच्ची, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

बेगूसराय। बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर जारी है। यहां असमय सड़कों पर चल रहे राहगीरों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। मौत की आंकड़ों को जोड़ते हुए तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बार फिर एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह ही हुई थी। लेकिन, इलाज के दौरान छात्रा की जान चली गई। छौराही थाना क्षेत्र के मालीपुर-दौलतपुर सड़क की है।मृत छात्रा की पहचान छौराही ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 राजोपुर के रहने वाले रामाशीष दास की लगभग 14 वर्षीय पुत्री सुनैना कुमारी के रूप में हुई है। बच्ची दशम वर्ग की छात्रा थी, जो मटिहानी स्थित छौराही राजकीयकृत उच्च विद्यालय में पढ़ती थी। हादसे के दिन भी वह अन्य दिनों की तरह अध्ययन के लिए अपने स्कूल जा रही थी। तभी विद्यालय पहुंचने के पूर्व छात्रा दुर्घटना का शिकार होकर मौत के गाल में समा गई।

परिजनों ने बताया कि स्कूल जाने के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक ट्रक ने रौंद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पाकर इलाज के लिए उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने बताया कि छात्रा की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी, जिसकी जान बचाने के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दी। वहीं, दूसरी तरफ मौत होने की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस अधिकारी मनेश कुमार अस्पताल पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद मृत छात्रा के शव को परिजनों के हवाले कर जांच में जुट गई है।

You may have missed