दरभंगा में वैलेंटाइन-डे वीक पर आई लव यू कहने पर युवती ने मनचलें को कराया जेल, जानें पूरा मामला

दरभंगा। बिहार के दरभंगा में वैलेंटाइन डे वीक में एक युवक को युवती से प्यार का इजहार करना यानी कि आई लव यू कहकर प्रपोज करना महंगा पड़ गया। जैसे ही युवती और उसके परिजन ने आई लव यू सुना वैसे ही मनचले युवक को रोकर, पहले बेइज्जत किया। फिर पुलिस से इस बात की शिकायत कर पुलिस को बुला लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामला ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी परिसर का है। जहां एक परिवार नया स्कूटी की खरीदारी कर यूनिवर्सिटी स्थित मां श्यामा मंदिर में पूजा कराकर स्कूटी चलना सीख रही थी। उसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे और सड़क के किनारे लड़की को आई लव यू कहकर चला गया। इस पर परिवार के सदस्यों ने कुछ नहीं कहा। लेकिन मनचले लड़के का मन उससे नही माना और दुबारा अपना बाइक घुमाकर आया और फिर आई लव यू कहकर जाने लगा। जिस पर परिवार के सदस्यों ने मनचले लड़के को रोक लिया। लड़के ने सरकारी नौकरी का धौंस देते हुए कहा कि आप मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते है। परिवार के सदस्यों ने थाना को फ़ोन कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंचे यूनिवर्सिटी थाना के ASI संजय कुमार झा ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, हमें सूचना मिली की कुछ मनचले लड़कों ने लड़की के साथ छेड़खानी की है। जिसके बाद हमलोगों मौके पर पहुंचकर लड़कों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रहे है।

About Post Author

You may have missed