January 30, 2026

छपरा में मां ने पार की हैवानियत की हद, तीन साल की बच्ची को जिंदा दफनाया

छपरा। बिहार के छपरा जिले में एक मां ने हैवानियत की हदों को पार करते हुए अपनी तीन साल की बच्ची को जिंदा ही मिट्टी में दबा दिया। बच्ची के मुंह तक में मिट्टी भरी हुई थी और वो इतनी ज्यादा सहम गई थी कि कुछ समय तक बोल तक नहीं पाई। बाद में उसने अपना नाम, गांव का पता और मां की इस घिनौनी करतूत के बारे में बताया। मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिहार के छपरा जिले के कोपा इलाके में एक कब्रिस्तान के पास का है। नदी किनारे जब कुछ महिलाएं जंगल लकड़ी लेने जा रही थीं तो कब्रिस्तान की मिट्टी हिलती हुई दिखी। पहले तो महिलाएं डर गईं लेकिन जब उन्होंने हिम्मत के साथ मिट्टी हटाई तो उसमें एक मासूम बच्ची दबी हुई मिली।

जिसके बाद तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। पुलिस से पहले तो सहमी हुई बच्ची ने कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में हालात सामान्य होने पर अपनी जुबान में सारी कहानी बताई। बच्ची ने बताया कि उसकी मां और नानी उसे घुमाने के लिए लाई थीं। जिसके बाद उसे गड्ढे में डाल दिया गया। बच्ची काफी रोई तो मां ने उसके मुंह में मिट्टी भर दी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी परिजनों को तलाश रही है।

You may have missed