जहानाबाद के घोषी में प्रशासनिक लापरवाही से बालू का अवैध कारोबार जारी

जहानाबाद। जहानाबाद जिले के घोषी प्रखंड अंतर्गत कई बालू घाटों में अवैध बालू उठाव का काम बदस्तूर जारी है। प्रशासनिक मिलीभगत एवं कुछ भ्रष्ट सरकारी पदाधिकारियों के संरक्षण में बालू माफिया लगातार खतरे की स्थिति को पैदा करते हुए अवैध रूप से सैकड़ों गाड़ी बालू का उठाव कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने इस बाबत जानकारी दी है।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक अवैध बालू के कारोबार के कारण नदी के मुहाने की स्थिति गंभीर हो गई है।वहीं अवैध बालू कारोबार को लेकर दो गुटों के बीच खूनी टकराव की आशंका भी पैदा हो गई है। प्रशासन इन सबसे बेपरवाह होकर चैन की नींद सो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत बुधवार को घोषी थाना में ही एक समुदाय के ट्रैक्टर मालिकों ने दलित समुदाय से आने वाले चालकों चालकों ने स्थानीय विधायक के समर्थकों पर बालू उठाव को लेकर रंगदारी संबंधित मामला भी दर्ज कराया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक गत 30 वर्षों के उपरांत घोषी में फिर से अवैध बालू कारोबार तथा उससे उत्पन्न विस्फोटक स्थिति का सामना लोगों करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधुगंज के झुन्की घाट,भारथु के शर्मा घाट आदि स्थानों से अवैध बालू का कारोबार कर माफिया सरकार को करोड़ो के राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed