घघा गली में नकली सामान बनाने वाले कारखाना में रेड, एक गिरफ्तार

पटना सिटी। दशहरा में जहां लोग भगवती गुर्गा देवी की आराधना में लीन हैं वहीं दूसरी ओर नकली सामान बना बेचने वाले कारखाना पर चौक थाना की पुलिस ने धावा बोला। चौक थाना क्षेत्र के घघा गली में गुप्त सूचना के आधार पर एक फैक्ट्री में छापेमारी कर लाखों रुपये का नकली सामान बरामद किया गया। इसमें ब्लू हैवन कम्पनी का नेल पॉलिश, रैपर, स्प्रिट, कच्चा माल और नेल पॉलिश बनाने वाले मशीन को जब्त किया है। फैक्ट्री को चालने वाले रामविलास यादव को गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ मितेश कुमार ने बताया कि ब्लू हैवेन और अन्य कम्पनियों के नाम पर नकली नेल पॉलिश बनाने का काम किया जा रहा था। ब्रांडेड कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर फैक्ट्री में छापेमारी की गई। यहां से लाखों रुपए का नेल पॉलिश समेत स्प्रीट, कच्चा माल, ब्लू हैवेन का रैपर और नेल पॉलिश बनाने वाला मशीन भी बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्त में लिए कारोबारी से पूछताछ कर रही है।

About Post Author

You may have missed