December 8, 2025

PATNA : लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगा बाल्मीकि सेवा संस्थान, बिचौलियों से मिलेगी मुक्ति

पटना। बाल्मीकि सेवा संस्थान आमलोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगा। इससे लाभ लेने के योग्य व्यक्ति को सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही बिचौलियों का सहारा लेना पड़ेगा। संस्थान के पदाधिकारियों ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दिया।
संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार और सचिव सुनील कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सही तरीके से जनता तक नहीं पहुंच पाती है। जो सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ता है। ऐसे में लोग बिचौलियों का सहारा लेते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। संस्थान पूरे बिहार में पंचायत स्तर पर वॉलेंटियर्स बना रही है, जो लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे। साथ ही योजनाओं के बारे में लोगों को नि:शुल्क जागरूक भी करेंगे। यह अभियान 20 जनवरी से पटना में भी शुरू हो जायेगा। अभी तक संस्थान औरंगाबाद और गया के लगभग 1000 लोगों की मदद कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जोरदार बनाने के लिए तत्काल पटना और नालंदा में कार्यालय भी खोले जा रहे हैं। इस मौके पर आईआईटी (खड़गपुर) के प्रो. प्रवीण कुमार और अलोक कुमार मौजूद रहे। सीआईडी में डीएसपी हुलास कुमार, मो. फिरोज आलम और असिस्टेंट कमिश्नर समीर परिमल विशेष रूप से आमंत्रित थे।

You may have missed