November 20, 2025

गया रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास, रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

गया। बिहार में रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अभी फिलहाल देश के कई रेलवे स्टेशन की सूरत पूरी तरह से बदल दी गई है, जहां पर एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई है। इसी बीच अब बिहार के एक और रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। यहाँ पर एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधा दी जाएगी। खबरों की माने तो बिहार गया जिला में स्थित गया रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिक और एयरपोर्ट जैसी सुविधा देने के लिए योजना की शुरुआत 2022 से हो जाएगी। गया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है।

वही हाल ही में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनूप शर्मा ने गया जंक्शन का निरीक्षण किया था। जानकारी के अनुसार, रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस गया जंक्शन की रूपरेखा बदलने के लिए करीब 20 करोड़ खर्च किए जाएंगे। जिसमें शानदार विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का भवन का निर्माण किया जाएगा। अन्य प्रकार की सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। रेलवे ने गया स्टेशन को वर्ष 2024 तक विश्वस्तरीय स्तर पर पुनरीक्षित करने की योजना और काम कर रही है।

You may have missed