गया में गिरफ्तार हुआ हार्डकोर नक्सली,लेवी नहीं मिलने पर सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर किया था हमला

गया।गया में सशस्त्र सीमा बल तथा गया पुलिस के द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात हार्डकोर नक्सली मुन्ना रवानी को गिरफ्तार किया गया है।इस हार्डकोर नक्सली के गिरफ्तार हो जाने से इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली है।बताया जाता है कि सशस्त्र सीमा बल तथा गया पुलिस के द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में यह उपलब्धि हासिल हुआ है।गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली मुन्ना रवानी पर कई आपराधिक तथा नक्सली मामले लंबित है।गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली ने कई नक्सली वारदातों को अंजाम दिया था। जिसे लेकर लंबे अर्से से पुलिस को इसकी तलाश थी।विदित हो कि कुछ दिन पूर्व परधाना से इस्माइलपुर तक सड़क का निर्माण हो रहा था।जिसमें सड़क निर्माण कंपनी से नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी।लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर धावा बोला था तथा पोकलेन को फूंक दिया था।इस घटना के पीछे हार्डकोर नक्सली मुन्ना रवानी का हाथ बताया जा रहा था।उस समय से ही एसएसबी तथा गया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने के लिए रणनीति तैयार किया जा रहा था।आज एसएसबी के कमांडेंट राजेश कुमार के निर्देश पर सी कंपनी कोंच के कंपनी कमांडर लोकेश कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवान व कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह उप निरीक्षक अब्दुल माजिद के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर इस हार्डकोर नक्सली मुन्ना रवानी को कोंच थाना क्षेत्र के श्रीगांव से गिरफ्तार किया गया।

About Post Author

You may have missed