बिग ब्रेकिंग-गया में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर की गोली मार कर हत्या,इलाके में दहशत

गया।बिहार में अपराधियों के कारनामों के आगे प्रशासन पूरी तरह से बेबस नजर आ रही है।आज गया जिले में अपराधियों ने एक बैंक प्रबंधक की लूटपाट के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी है।इस हत्याकांड की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में भय तथा दहशत का तनाव पूर्ण माहौल व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के गया जिला में बैंक मैनेजर की हत्या कर दी गई है।खबरों के मुताबिक अपराधियों ने गोली मारकर बैंक मैनेजर से पैसे लूट लिए हैं।सूचना के अनुसार रशीद करियादपुर बैंक ऑफ बड़ौदा में पदस्थापित थे। हत्या अलालपुर इलाके के पास की गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई है और मामले की जांच कर रही है।बैंक मैनेजर के पास कितने पैसे थे इसक जानकारी अब तक नही हो सकी है। इस घटना के मद्देनजर गया पुलिस द्वारा पूरे इलाके घेराबंदी कर दी गई है।ताकि अपराधी जिले से बहार नहीं जा सके। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर रशीद बाइक से कहीं जा रहे थे।इसी दौरान अलालपुर इलाके के पास घात लगाए अपराधियों ने बैंक मैनेजर पर गोली चला दी।गोली लगते ही रशीद बाइक से गिर गए।अपराधी पैसा लुट घटनास्थल से फरार हो गए।घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया।
