December 5, 2025

गया की घटना-भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने की कड़ी निंदा,कहा किसी भी हालत में नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी

गया।गया जिले के कोंच प्रखंड के सिन्दूआरी गांव में घटी दोहरे हत्याकांड के मामले पर भाजपा के सांसद विवेक ठाकुर ने पीड़ित परिवार के परिजनों से बात किया।सांसद विवेक ठाकुर ने बात करते हुए पीड़ित परिवार के परिजनों को ढांढस बंधाया।साथ ही सांसद ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए अपराधियों की यथा शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने पीड़ित के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस घटना में शामिल अपराधी चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हुए हो या उन्हें किसी भी बड़े आदमी संरक्षण प्राप्त हो,किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।भाजपा सांसद ने पीड़ित के परिवारों को विश्वास दिलाया कि अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी होगी।अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह जहां तक हो सके मामले को लेकर जाएंगे। भाजपा सांसद ने कहा कि गया जिले के कोंच प्रखंड के सींंदुआरी गांव में घटी यह घटना राज्य के प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है।उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिनदहाड़े ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी सरकार के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं।उन्होंने प्रदेश सरकार से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी तथा ऐसी घटनाओं की पुनरावृति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। भाजपा सांसद विवेक ठाकुर,जो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के पुत्र भी हैं,ने खुले शब्दों में कहा है कि घटना में शामिल अपराधी किसी भी दल से जुड़े हो उन्हें बक्सा नहीं जाएगा।

You may have missed