अंजली गोयल ने किया गया-डीडीयू जं. रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने गुुरूवार को गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने गया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य रेलवे ट्रैक, रेल पुलों आदि का गहन मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान पंडित दीन दयाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय एवं अन्य उच्चाधिकरी उपस्थित थे।
सोन नगर पहुंचने पर महाप्रबंधक ने स्टेशन अधीक्षक से संरक्षित रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं के संबंध में पूछताछ की। तत्पश्चात महाप्रबंधक द्वारा सोन नगर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर एलाइनमेंट का निरीक्षण किया। इसका निर्माण कार्य दिसंबर, 2021 तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है। डीएफसीसी कॉरिडोर से औद्योगिक उत्पादों का परिवहन तेज गति से होगा। जिससे देश के उद्योगों को गति मिलेगी और रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। महाप्रबंधक ने रेल ट्रैक के बेहतर रखरखाव पर संतोष व्यक्त करते हुए मानसून के दौरान संरक्षित रेल परिचालन के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया।
