December 8, 2025

PATNA : गौरीचक थाना पुलिस ने देसी विदेशी शराब के साथ 4 महिलाओं समेत छह धंधेबाजों को भेजा जेल

फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापामारी करते हुए 4 महिला एवं दो पुरुष समेत छह लोगों को शराब के कारोबार में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 20 लीटर देसी शराब एवं 7 लीटर अंग्रेजी विभिन्न ब्रांडों के शराब भी बरामद किए हैं। बताया जाता है कि शराब का कारोबार नहीं करने की शपथ लेने के बाद भी यह लोग शराब करवाने में संलिप्त थे। गौरीचक थाना परिसर में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि पुलिस ने उनका शराब कारोबार बंद करने शराब बेचने बनाने और शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई थी और यह भी कहा था कि आप को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। शराब के साथ गिरफ्तार रोते हुए जेल जा रहे लोगों ने बताया कि शपथ लेने के कई दिनों बाद भी पुलिस प्रशासन और सरकार के किसी प्रतिनिधि के द्वारा उन्हें कोई रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो अपने बाल बच्चों परिवार की परवरिश के लिए उन्हें अपना पुश्तैनी शराब का धंधा मजबूरन शुरू करना पड़ा।

You may have missed