गौरीचक में मामूली विवाद को लेकर मारपीट,दबंगो ने पूरे परिवार को पीटा,अब दे रहे धमकी,केस उठा लो वरना जान मार देंगे

फुलवारीशरीफ।पटना के गौरीचक थाना के अलावल पुर गांव में मामूली विवाद में मारपीट की घटना में दर्ज परथमिकी वापस लेने को लेकर दबंगई करते हुए पीड़ित परिवार को धमकी मिल रही है। दबंगो ने पीड़ित परिवार को धमकाया है कि केस वापस ले लो वरना जान से मार देंगे, इसके लिए एक कट्ठा बेचना पड़े तब भी कोई बात नही । ऐसी धमकी से पीड़ित परिवार डर व दहशत में जी रहा है। पीड़ित की शिकायत पर थानेदार ने कड़ा एक्शन लेने की बात कही है । जानकारी के मुताबिक अलावल पुर में दो दिन पहले राजेश पासवान का पुत्र मनीष कुमार गड्ढे में मछली मारते हुए लोगो कप देख रहा था वही पर इसी गांव के साधु सिंह का पुत्र सोनू उसे बेवजह मारा पीटा । इसके बाद दूसरे दिन मनीष जब सरेह में चर रही गाय लाने जा रहा था तो सोनू ,मुन्ना,विट्ठल सिंह का पुत्र चाहत ,विकास ने घेरकर मारपीट किया। इसका विरोध जब पीड़ित परिवार ने किया तो पुरे परिवार कल घर मे घुसकर मारपीट किया गया। मनीष की माँ संगीता देवी ने बताई की महिलाओं और बच्चो को भी मारा पीटा गया है और अब घर पर चढ़कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दबंगों ने कहा है को केस उठा लो नही तब बेटा के जान मार देंगे। पीड़ित परिवार ने गौरीचक थानेदार से जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है । थानेदार नागमणि ने बताया कि मामला दर्ज हो चुका है । इस मामले में जो भी नामजद है उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा । किसी को डरने व घबराने की जरूरत नही है । साथ ही यह भी कहा को दोनो ओर से कुछ लोग समझौता के लिए प्रयास कर रहे थे । अब धमकी मिलने की खबर के बाद कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
