विपक्षी महाबैठक : पटना में आज से दिग्गजों का महाजुटान, बीजेपी को हराने के लिए कल बनेगी रणनीति

- आज पटना पहुंचेंगे 3 राज्यों के मुख्यमंत्री, सीएम हाउस में कल होगी बड़ी बैठक
- देर रात नीतीश का हाल जानने सीएम आवास पहुंचे सुप्रीमो, विपक्षी बैठक पर भी की बात
पटना। भाजपा मुक्त भारत बनाने की कवायद में जुटे देश के तमाम विपक्षी दलों के नेताओं की कल यानी 23 जून को राजधानी पटना में बैठक होनी है। इस बैठक की अगुवाई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस बैठक को लेकर जगह तय कर लिया गया है। यह बैठक बिहार के सीएम के आवास पर ही आयोजित की जाएगी। इसको लेकर अब तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। विपक्षी दलों की बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी। इस बैठक में 19 पार्टियां मौजूद रहेगी। इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा व उसके सहयोगियों के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का एक ही उम्मीदवार देने पर चर्चा की जाएगी। विपक्षी दलों की बैठक को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, भाकपा महासचिव डी राजा, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज पटना पहुंच जाएंगे। यह लोग राजकीय अतिथिशाला में आज रुकेंगे और कल विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, के सी वेणुगोपाल, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राकांपा सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना (उद्धव गुट) से उद्धव ठाकरे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं को 23 जून की सुबह पटना पहुंचने की संभावना है। इस बैठक को लेकर बिहार सरकार के वित्त मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा की वापसी संभव नहीं है। वही 17 पार्टियों की इस बैठक में पार्टियां खुद की खातिर न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय कर सकती हैं। बातचीत की खास लाइन, भाजपा व उसके सहयोगियों के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का एक ही उम्मीदवार देने की होगी‘भाजपा हराओ’ का संकल्प पारित होगा।
देर रात नीतीश का हाल जानने सीएम आवास पहुंचे सुप्रीमो, विपक्षी बैठक पर भी की बात
विपक्षी एकता की बैठक से पहले बुधवार देर रात राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव अचानक सीएम आवास पहुंच गए। वहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना। लंबे अरसे के बाद अचानक सीएम आवास पहुंचे लालू प्रसाद 22 मिनट तक वहां रहे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की। सूत्रों की मानें तो विपक्षी एकता की बैठक को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर पटना लौटे लालू प्रसाद पहले से अधिक स्वस्थ नजर आ रहे हैं। हालांकि, डॉक्टरों ने लालू प्रसाद को काफी एहतियात बरतने को कहा है। लालू के आसपास रहने वाले बताते हैं कि बिहार की हर गतिविधि का राजद अध्यक्ष लगातार अपडेट रह रहे हैं। विपक्षी एकता की बैठक पर लालू प्रसाद पूरी नजर बनाए हुए हैं। उन्हें सीएम नीतीश कुमार की तबीयत के बारे में पता चला तो फौरन उनसे मिलने सीएम आवास पहुंच गए।
