गैस की अवैध बिक्री के दौरान महिला समेत दूकानदार झुलसा,हिरासत में दुकानदार,महिला की हालत गंभीर

फुलवारीशरीफ।शहर के चौहरमल नगर में शनिवार की सुबह एक अवैध रूप से खुदरा गैस बिक्री करने वाले दूकान के बगल में घर के आगे छोटे से मंदिर में पूजा कर रही महिला जैसे ही माचिस जलाई वैसे ही गैस दुकान में आग पकड लिया।इस आगलगी में दुकानदार और पडोसी महिला झुलस गयी।गैस सिलेंडर में आग लगते ही वहा अफरा तफरी मच गयी।आस पास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और घायलों को अस्पताल ले जाने में जुट गये ।बुरी तरह जली हुई  महिला को परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है ।वही इस हादसे में झुलसे गैस दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना ले आई।
जानकारी के मुताबिक़ चौहरमल नगर में रहने वाले संजय कुमार  मुहल्ले में ही अवैध रूप से खुदरा गैस बिक्री करने की दूकान खोल रखा है।इसी दुकान के सटे मजदुर यूनियन के नेता रहे सुधीर सिंह का घर है।सुधीर सिंह के घर के आगे छोटी सी मंदिर में उनकी विवाहिता बेटी पम्मी देवी पूजा कने के दौरान कपूर जलाने के लिए माचिस की तीली सुलगाई वैसे ही संजय की दूकान पर हो गैस रिफलिंग से आग लग गयी।गैस दूकान से सिलेंडर में लगी आग पूजा कर रही महिला के कपड़ो में पकड़ा लिया जिससे महिला आग की लपटों से घिर कर चिल्लाने लगी।इस घटना में गैस दूकानदार संजय भी झुलसा गया। बुरी तरह जल कर घायल महिला पम्मी देवी के पिता सुधीर सिंह ने बतया की उनकी बेटी पहले से ही एचआईवी पीड़ित हैं और आग लगने से जलने के बाद उसे अनीसाबाद के एक नरसिंग होम में इलाज कराया जा रहा है।बेटी के इलाज से फुर्सत मिलने पर गैस दुकानदार संजय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायेंगे।इस मामले में थानेदार रफिकुर रहमान ने बताया की अगलगी हुई है।इसमें दुकानदार संजय को पकड़ा गया है उससे पूछताछ की जा रही है।उसके खिलाफ कोई शिकायत अभी तक दर्ज नही कराई गयी

 

You may have missed