गर्म हो गए नौबतपुर थानेदार,बोले बर्बाद कर देंगे,नाराज युवक बिजली समस्या को लेकर कर रहे हंगामा।

नौबतपुर।नौबतपुर में आभरनचक में एक महीने से बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों के बिजली विभाग के खिलाफ हो हंगामे के खबर पर लोगों को समझाने पहुंचे नौबतपुर के थानेदार सम्राट दिपक अपना अपा खो बैठे और हो हंगामा कर रहे युवको को बर्बाद करने की धमकी तक दे डाली।थानेदार द्वारा बर्बाद कर देने की धमकी से ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया और थानेदार व विजली विभाग के खिलाफ जमकर नारबाजी की गयी।इससे पहले की बात और बिगडती मौके पर नौबतपुर निवासी और बिक्रम के पूर्व भाजपा विधायक राम जनम शर्मा पहुंचे और मामले को संभाला ।वहीं विभागीय अधिकारियों के समक्ष मामले को रखा गया । ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग से लोग वैसे ही परेशान थे और ऊपर से थानेदार ने आकर खुलेआम धमकाया।एक तरफ राज्य के डीजीपी पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली बनाने की बात कहते हैं वही राजधानी पटना के नौबतपुर के थानेदार सम्राट दिपक का व्यवहार अपने आला अधिकारियो के निर्देशों की धज्जिया उड़ाता देखा गया।
बताया जा रह है की बिजली विभाग की कार्यशैली से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया।बताया जाता है कि अभरनचक गांव के सैंकड़ो उपभोक्ता कार्यालय पहुंच गए । साथ ही विभाग के जेई और एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हो हंगामा करने लगे।ग्रामीणों ने बताया की लगभग एक महीने से हमलोगों का बिजली बाधित है जब हमलोग शिकायत करते हैं तो सिर्फ सांत्वना और प्रशासनिक धमकी देकर उन्हें बहला दिया जाता है।मौके पर पहुंचे नौबतपुर थाना अध्यक्ष उत्साही युवको से उलझ गये और धमकी देने लगे।गनीमत रही की बिक्रम विधान सभा झेत्र के पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा के पहुँचने पर ग्रामीणों का गुस्सा ठंडा पड़ा ।पूर्व विधायक श्री शर्मा लोगो की समस्याओं से रूबरू हुए और समस्या का समाधान कराने का आश्वाशन दिया।ग्रामीणों की समस्या समाधान के लिए बिजली विभाग की तरफ से सात दिन की समय मांगी गई।लोगो का कहना है पूरे गाँव में बिजली का तार इतना नीचे लटका हुआ हैं कि कभी भी हादसा का शिकार हो सकता है।इसकी भी शिकायत विभाग को बार बार की गई लेकिन इसकी सुधार नही हुई ।ग्रामीणों ने बताया की बिजली समस्या के समाधान के लिए बिजली एसडीओ सहित थाना अध्यक्ष भी गाँव का भ्रमण किये और जल्द समस्या का संधान करने की बात कही।

About Post Author

You may have missed