November 17, 2025

सुपौल में भारत-नेपाल सीमा से 75 किलो गांजा जब्त, तस्कर नदी में कूदकर भागे, तलाश जारी

सुपौल। सुपौल में भारत-नेपाल सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल की 45वीं वाहिनी लगातार मुस्तैद है। इसी कड़ी में सीमा चौकी पिपराही ने नाका ड्यूटी के दौरान 75 किलोग्राम गांजा जब्त कर तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया। एसएसबी 45 वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी पिपराही को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर बॉर्डर के पिलर संख्या 217 और स्पर संख्या 1345 और 1410 के पास एक विशेष नाका लगाया गया। सुबह करीब 3:30 बजे नाका पर तैनात जवानों ने देखा कि तीन व्यक्ति अपने सिर पर भारी सामान लेकर कोसी नदी के रास्ते नेपाल से भारत की ओर आ रहे हैं। जैसे ही ये संदिग्ध तस्कर नाका के करीब पहुंचे, उनमें से एक ने जवानों को देख लिया और सतर्क हो गया। खुद को घिरता देख उन्होंने अपने सामान को फेंक दिया और कोसी नदी में छलांग लगाकर नेपाल की ओर भाग निकले। एसएसबी जवानों ने तुरंत घटनास्थल की तलाशी ली और पाया कि फेंके गए बोरों में गांजा भरा हुआ था। जब्त मादक पदार्थ का वजन 75 किलोग्राम निकला। गांजे की बरामदगी के बाद एसएसबी टीम ने सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया और जब्त गांजा को रतनपुरा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। इस ऑपरेशन को सहायक उप निरीक्षक कपूर चंद के नेतृत्व में चार अन्य जवानों ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। नेपाल से भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। सशस्त्र सीमा बल लगातार चौकसी बरत रही है और सीमा पर कड़ी निगरानी रख रही है। इस प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी ने गश्त और नाका ड्यूटी को और अधिक सख्त कर दिया है।

You may have missed