गया में आज सीएम करेंगे गंगा जल आपूर्ति योजना का शुभारंभ, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन

  • जगह-जगह वाहनों की हो रही जांच, एसएसबी टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी तैनात

गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को गया व बोधगया में गंगा जलापूर्ति योजना का शुभारंभ करेंगे। इस क्रम में गया शहर के रामसागर तालाब के पास दोपहर में प्याऊ से गंगाजल पीएंगे। वे प्‍याऊ के पास के दो घरों में जाकर जलापूर्ति व्‍यवस्‍था देखेंगे। आज से गया शहर दस हजार आबादी को गंगाजल मिलने लगेगा। मुख्‍यमंत्री के गंगाजल पीने के लिए नगर निगम द्वारा प्याऊ का सुंदरीकरण किया गया है तो स्थल तक पहुंचने के लिए सड़क को मरम्मत की गई है। रामसागर तालाब पर सुरक्षा की कड़ी व्‍यवस्‍था भी दिख रही है। प्याऊ के तीन ओर नल लगाए गए हैं, जिनसे गंगाजल निकलेगा। स्थल पर एक मंच का निर्माण किया गया है, जहां से मुख्यमंत्री संबोधित कर सकते हैं। वही गया शहर के रामसागर मोहल्ला में गंगा जल आपूर्ति योजना को लेकर लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में गंगा जलापूर्ति योजना से संबंधित कई तरह की जानकारी लोगों को देंगे।
जगह-जगह वाहनों की हो रही जांच, एसएसबी टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी तैनात
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मेटल डिटेक्टर से लोगों की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड टीम भी लगातार सीताकुंड और अबगिला में सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है। सीताकुंड के पास एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री वोट के माध्यम से रबर डैम का जायजा लेंगें। इस संबंध में आज विभिन्न जगह पर कार्यक्रम है। इसे लेकर जगह-जगह पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिन लोगों को पास जारी किया गया है, वही कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। कहीं भी किसी तरह की परेशानी नहीं है।

About Post Author

You may have missed