बाढ़: गंगा नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, विरोध में लोगों ने किया एनएच जाम

बाढ़। बाढ़ के पंडारक से एक युवक की गंगा में डूबकर मौत होने की सूचना आ रही है। जिसके विरोध में लोग पंडारक थाना अंतर्गत एनएच 31 को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना के संबंध में मिल रही खबर के अनुसार पंडारक थाना क्षेत्र के ममरखाबाद निवासी अनिल कुमार का 12 वर्षीय पुत्र अजय कुमार मंगलवार की सुबह अकेले गंगा में नहाने गया था, जहां अजय कुमार की डूबने से मौत हो गई है। अजय के काफी देर तक घर नहीं आने के कारण परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की तो पता चला कि अजय कुमार गंगा में नहाने के लिए गया था परंतु वह नहीं लौटा है तो लोगों ने गंगा में अजय कुमार की खोजबीन करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाने की मांग की, जब देर समय तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची तो लोगों का सब्र का बांध टूट गया और प्रशासन की उदासीनता के विरोध में आक्रोशितों ने पंडारक थाना अंतर्गत एनएच 31 के पास जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिससे एनएच 31 पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं, वही आक्रोशित लोग एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटा है। पुरुष के साथ ही महिलाएं भी सड़कों पर उतरी हुई है और महिलाओं के रोने से पूरा माहौल गमगीन है।

About Post Author

You may have missed