पटना सिटी में दिनदहाड़े गैंगवार: दो लोगों को गोलियां मारी, इलाके में दहशत, दोनों घायल का इलाज जारी
पटना। पटना में जहां कल आम चुनाव के मतगणना होने हैं। वहीं आज अपराधियों ने राजधानी में जमकर कहर बरपाया। एक तरफ बिहटा में 14 लाख रुपए की लूट की बड़ी घटना का अंजाम दी गई। वहीं दूसरी तरफ पटना सिटी में दिनदहाड़े गैंगवार की घटना में दो व्यक्तियों को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।हालत नाजुक बताई जाती है। इस गैंगवार की घटना में पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र का कुख्यात सूरज गोप गोली लगने से घायल है। तथा उसके साथी लल्लू को भी गोली लगी है।ताजा मामला आलमगंज थानाक्षेत्र के एनएमसीएच रोड काली मंदिर के पास का है, जहां दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने आपसी गैंगवार में दो लोगों को गोली मार दिया।आनन फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां एक घायल को प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरो ने उसे बेहतर इलाज को लेकर निजी अस्पताल रेफर कर दिया।घायलों की पहचान चौक थानाक्षेत्र के मंगल तालाब दीरा पर मोहल्ला निवासी सूरज गोप और लल्लू कुमार के रूप में की गई है।सूरज गोप का जहां पटना के राजेश्वर नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। वहीं घायल लल्लू का एनएमसीएच में इलाज जारी है, हालांकि दोनो घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।सूरज गोप अपराधी बताया जाता है, जिस पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।बताया जाता है कि सूरज गोप कोर्ट में तारीख पड़ने पर अपने दोस्त लल्लू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर पटना सिटी व्यवहार न्यायालय जा रहा था। इसी दौरान आलमगंज थानाक्षेत्र के एनएमसीएच रोड काली मंदिर के समीप पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने सूरज पर गोलीबारी शुरू कर दी।इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने सूरज और उसके दोस्त लल्लू पर दर्जनों गोलियां चलाई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल लल्लू की मां ने घटना के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


