PATNA : चोरी की गाड़ियों को OLX पर बेचने वाले गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार
- चोरी का गाड़ी का बनाते थे डुप्लीकेट कागजात, मौके से चार पहिया वाहन बरामद
पटना(अजीत)। पटना में इन दोनों OLX पर वाहन खरीद बिक्री करने वाले हो जाएं सावधान। जी हां OLX पर चोरी की गई वाहनों को नकली कागजात बनाकर बेचने का एक बड़े गिरोह का खुलासा किया गया है। राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में ऐसे ही एक गिरोह के 3 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पटना के फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने शहर में विभिन्न इलाकों में चोरी की गई गाड़ियों को OLX पर बेचने वाले एक गिरोह के 3 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस ने इस गिरोह के लोगों के पास से एक चोरी की चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया है की चोरी की गाड़ी का डुप्लीकेट कागजात बनाकर OLX पर बेच दिया जाता था।

गिरफ्तार अलोक कुमार उम्र करीब 29 वर्ष मनेर के छितरौली निवासी, शशि कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पुनपुन के उफरौल ग्राम थाना पिपरा निवासी, प्रेम मात्रम सतीश कुमार कांति उम्र करीब 27 वर्ष दानापुर शाहपुर के नरगद्दा निवासी को गिरफतार कर जेल भेजा गया है। वही इस मामले को लेकर फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने फुलवारीशरीफ थाना में पत्रकारों को बताया कि सिवान जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने OLX पर एक चार पहिया वाहन खरीद की, जिसकी डिलीवरी उन्हें पटना एम्स के पास की गई। फुलवारीशरीफ थाना में सिवान जिला के सोनबरसा थाना के जी।बी। नगर जिला निवासी ताजुददीन खान आवेदन पर पुलिस टीम ने अनुसंधान किया तब OLX पर जिस गाड़ी को उन्होंने खरीदा वह गाड़ी पटना एम्स के पास से ही चोरी हुई थी। ताजुद्दीन खान ने पुलिस को बताया था कि OLX पर चार पहिया वाहन खरीदने के बाद जब वह DTO ऑफिस में कागजात का अपने नाम पर ट्रांसफर करने पहुंचे तब पता चला कि कागजात नकली है। वही इस कांड का अनुसंधान किया जा रहा था इस बीच इस गिरोह ने दोबारा OLX पर एक गाड़ी बेचने का मैसेज डाला। वही इसके बाद पुलिस ने ग्राहक बनकर चोर गैंग गिरोह के 3 साथी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

