September 18, 2025

पटना में बाइक चोरी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, वर्षों से चल रहा था फरार

पटना। पटना सिटी के चौक थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मुख्य सरगना टुनटुन ऊर्फ हिजड़ा को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी गई मोटरसाइकिल और ऑटो को भी जब्त किया है। पटना में टुनटुन ने कई बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पटना के कई थानों की पुलिस इसके को वर्षों से तलाश रही थी। घटना की पुष्टि करते हुए चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि पटना में 13 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम देने वाला टुनटुन वर्षों से फरार चल रहा था। 22 अप्रैल को पशु चिकित्सा राजू कुमार चौधरी की मोटरसाइकिल घर के नजदीक से चोरी हो गई थी। इस मामले में राजू कुमार चौधरी द्वारा पटना सिटी के चौक थाने में चोरी गई मोटरसाइकिल की लिखित शिकायत की गई थी। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी की जांच की। सीसीटीवी देखा गया कि ऑटो से आए चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो को जब्त किया और उसके बाद ऑटो चालक के पूछताछ के बाद पुलिस ने टुनटुन उर्फ हिजड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के क्रम में हिजड़ा ने मोटरसाइकिल चोरी की बात को स्वीकार कर लिया है। पुलिस उसके निशानदेही पर गायघाट से चोरी गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

You may have missed