पटना में बाइक चोर गिरोह का खुलासा : चोरी के 12 बाइक बरामद, सरगना समेत 5 गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में बाइक चोर गिरोह का ग्राफ बढ़ता नजर आ रह है। हालांकि, पटना पुलिस इसे रोकने की हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां, पीरबहोर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत 5 शातिरों को चोरी की 12 बाइक के साथ पकड़ा है। वही पुलिस की पूछताछ में पटना के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक चोरी के बाद गिरोह के सदस्य वाहनों को दियारा इलाके में बेच दिया करते थे। शातिरों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 12 बाइक को बरामद करने में सफलता हासिल की है। वही इस मामले को लेकर पीरबहोर थाना अध्यक्ष ने बताया की सिविल कोर्ट परिसर से मंगलवार को बाइक चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस टीम एक्टिव हुई और जांच शुरू कर दिया। वही इस जांच के बाद कंकड़बाग इलाके से एक चोर को पुलिस ने पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर आलमगंज इलाके में छापेमारी कर गैराज के मालिक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। वही गिरफ्तार बाइक चोरों ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि अब तक दर्जनों मोटर साइकिल पटना से चोरी कर दियारा इलाके में बेचा जा चुका है। नाव के सहारे दियारा इलाकों में बाइक पहुंचाई जाती थी। एक बाइक की कीमत 5 हजार फिक्स होती थी।
