सुपौल में बाइक लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, बंदूक की नोकपर बदमाशों ने वारदात को दिया था अंजाम

सुपौल। बिहार के सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र में बीते 9 जनवरी को हुए बाइक लूट मामले में 2 लुटेरों को लूटी गई बाइक सहित अपराध में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया। SP शैशव यादव ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। SP ने बताया कि 9 जनवरी की रात करीब भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानपट्‌टी नहर मोड़ के समीप अज्ञात बदमाशों ने पल्सर बाइक पर सवार रमेश यादव से हथियार के बल पर बाइक लूट सहित 2 हजार रुपए, पैन कार्ड, आधार कार्ड व मोबाइल फोन लूट लिया था। वही इस मामले को लेकर पीड़ित द्वारा भीमपुर थाना में कांड संख्या 03/24 बीते 10 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। आवेदन पर SDPO त्रिवेणीगंज के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मामले की उद्भेदन को लेकर अनुसंधान प्रारंभ की गई। वही इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान व सूचना के आधार पर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसमें एक अपराधी की पहचान बलुआ बाजार थाना अंतर्गत संस्कृत निर्मली वार्ड-13 निवासी निरंजन कुमार शर्मा व दुसरे अपराधी की पहचान करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्राराहा वार्ड 15 निवासी प्रभाष यादव को हिरासत में लिया गया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक व लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई। SP ने बताया कि पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार्य की है। गिरफ्तार अपराधी प्रभाष यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वीरपुर थाना कांड संख्या 268/23 और कांड संख्या 423/ 23 दर्ज है।

About Post Author

You may have missed