October 29, 2025

महात्मा गाँधी के सपनों को पूरा कर रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : राजीव रंजन

पटना। आज गांधी जयंती के अवसर पर JDU के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा कांकड़बाग़ स्थित अतिपिछड़ा बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वही इस कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने किया। वही इस मौके पर JDU महासचिव ने कहा कि स्वच्छता का महत्व न सिर्फ व्यक्तिगत विकास के लिए जरूरी है, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण है। यही वजह थी कि महात्मा गांधी सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते थे। उनका कहना था कि स्वच्छता पर को अपने आचरण में इस तरह अपनाना चाहिए कि वह आपकी आदत बन जाए। उनका मानना था कि यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता। बेहतर साफ-सफाई से न केवल भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है बल्कि इससे हमारी सभ्यता व संस्कृति का संरक्षण भी होता है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज महात्मा गांधी के उसी स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने में लगे हुए हैं। वही इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान की शुरुआत की गयी थी, जिसके तहत राज्‍य के ग्रामीण क्षेत्रों खुले में शौच मुक्‍त बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है। वही इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत शहरी निकायों की तर्ज पर अब गांव-गांव में डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जा रहा है।

कचरा उठाव के लिए ग्रामीण घरों गीले और सूखे कचड़े के लिए हरा और नीला डस्टबिन वितरित किया जा रहा है, वहीं सार्वजनिक स्थलों पर भी बड़े बड़े डस्टबिन लगाए जा रहे हैं। जदयू महासचिव ने आगे कहा कि गाँधी जी समानता के अधिकार के पक्षधर थें। आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हर जाति, धर्म के लोगों को तरक्की के समान अवसर प्राप्त हो रहे हैं। विशेषकर महिलाओं को पुरुषों के बराबर लाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। गाँधी जी के स्त्री शिक्षा के संकल्प को पूर्ण करने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलायी गयी साईकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना आदि के कारण आज बिहार में स्कुल जाने वाली लडकियों की संख्या लड़कों से भी अधिक हो गयी है। वही इसी तरह सरकार ने गाँधी जी के पदचिन्हों पर चलते हुए ही बाल-विवाह और शराब के खिलाफ पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है। वही इस अवसर पर JDU नेता शंकर प्रसाद, सीमा पटेल, पिंकी देवी, राधेमोहन, अमित कुमार, देवेन्द्र महतो, राजदेव महतो, जितेन्द्र कुमार सिंह, देवनारायण महतो, मनीष कुमार सिंह, गोलू कुमार, प्रिंस कुमार, विकास कुमार, रमेश जी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

You may have missed