PATNA : सिपारा में पटना-गया सड़क चौड़ीकरण में हटाई गई गांधीजी की प्रतिमा

फुलवारी शरीफ, (अजीत)। पटना-गया रोड चौड़ीकरण कार्य के दौरान सिपारा इलाके में जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने और सड़क चौड़ीकरण के कार्य के चलते सिपारा रेलवे क्रॉसिंग गांधी मूर्ति चौक से गांधी जी की प्रतिमा को हटाया गया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है और लोग जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में धरना प्रदर्शन की बात भी कर रहे हैं। वहीं अंचलाधिकारी फुलवारी शरीफ ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में गांधी जी की प्रतिमा को हटाकर वहीं पास में स्थित सिपारा मध्य विद्यालय प्रांगण में पूरे सम्मान के साथ स्थापित किया जाएगा। इस अभियान के दौरान सिपारा इलाके में पटना-गया रोड लाइन के किनारे स्थित मंदिर सहित निर्माण स्थलों को भी हटाया जाना है।
गौरतलब हो कि सड़क चौड़ीकरण में अब तक पटना से लेकर मसूरी, जहानाबाद और गया तक सड़क किनारे हजारों मकानों, दुकानों व मंदिरों समेत अन्य कच्चा पक्का निर्माण स्थलों को तोड़कर हटाया गया है।

You may have missed