August 20, 2025

गांधी परिवार से प्रतिशोध ले रही है केंद्र सरकार,डॉ मदन मोहन झा ने कहा,मामला एसपीजी सुरक्षा का

पटना।बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, डा. मदन मोहन झा ने एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार का गांधी परिवार से (SPG) एसपीजी वापस लेनें का फ़ैसला बदले की भावना से प्रेरित कार्यवाही है। इतिहास गवाह है कि गांधी परिवार अपने त्याग और बलिदान के लिये ही देश में जाना जाता है। इस परिवार ने दो दो बलिदान दिये हैं, हर समय ये ख़तरे के साये तले रहते हैं, परंतु केंद्र सरकार के इस फ़ैसले से न तो गांधी परिवार को फ़र्क़ पड़ेगा और न ही कांग्रेस पार्टी को क्योंकि गांधी परिवार जनप्रिय परिवार है।सभी जानते हैं की कांग्रेस पार्टी आमजनों की पार्टी है। इस फ़ैसले से यह प्रमाणित हो गया कि यह निर्णय दुर्भावना से ग्रसित है।केंद्र की वर्तमान सरकार गांधी परिवार को देश के दुश्मनों के हवाले करना चाहती है।उन्होँने कहा की गोडसे के पुजारी क्या जानें नैतिकता, इनसे बस यही उम्मीद किया जा सकता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता के मद में चूर लोग यह याद रखें कि जनता सब याद रखती है।जनता कुछ भी नहीं भूलती और समय आनें पर उचित सज़ा देती है, और वह समय दूर नहीं है जब उन्हें अपनी ग़लती का अहसास होगा।

You may have missed