गला दबाकर 10 वर्षीय किशोर की हत्‍या,शव को पानी से भरे खेत में फेंका,अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज

मसौढी।धनरूआ थाना के पथरहट गांव के 10 वर्षीय एक किशोर की गला दबाकर हत्‍या कर शव को गांव के पानी भरे एक खेत में फेंक देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतक नीरज कुमार के पिता प्रमोद बिहारी ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को नीरज कुमार अपने परिजनों की अनुपस्थिति में घर से निकल गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह उसका शव गांव के गोरैया स्‍थान स्थित पानी भरे एक खेत में पाया गया। शव के गर्दन पर निशान थे। इससे इस आशंका को बल मिला कि गला दबाकर उसकी हत्‍या कर देन के बाद शव को वहां फेंका गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को डॉग स्‍कावयड बुलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव सौंपने से मना कर दिया। बाद में पटना से डॉग स्‍कावयड की टीम पहुंची। लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका। सूचना पाकर मौके पर स्‍थानीय विधायक रेखा देवी पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पुलिस को सौंपा गया। इधर प्रमोद बिहारी ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसबीच थानाध्‍यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मृतक के गले पर निशान होने के कारण इस बात की आशंका है कि गला दबाकर उसकी हत्‍या करने के बाद शव को फेंका गया है। फिलहाल शव को पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है।

You may have missed